स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती निशा परमार ने बताया कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस जो कि NIT हमीरपुर में 14 से 17 दिसंबर तक चली उसमें द स्कॉलर्स होम स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न वर्गों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया स्कूल के देवांश गुप्ता ने इस राज्य स्तरीय मैथ्स ओलंपिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्रपाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने साइंस (HOD) और चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की प्रभारी रीना शर्मा एवं मैथ्स (HOD) दमन दीप सिंह मतनेजा, अध्यापक नीतु ठाकुर को विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों के परिश्रम की सराहना की।