शिलाई की रास्त पंचायत में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, 5 की मौत, दो घायल

शिलाई – उपमंडल शिलाई के उपतहसील रोनहाट में बीती रात भारी बारिश ने कहर बरपाया है। यहां भूस्खलन की चपेट में एक मकान के आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हुए है। यह हादसा उस वक्त पेश आया जब पूरा परिवार चीर निंद्रा मे था। घटना बाद स्थानीय लोग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार देररात को हादसा पेश आया है। जब शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत रास्त के खिजवाडी गांव के पास एक परिवार घर में सोया था और आसमान से भारी बारिश हो रही थी। अचानक ही घर के पिछली तरफ पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ और चपेट में मकान आ गया, जिसमे पूरा परिवार मिट्टी में दफन हो गया।

You may also likePosts

आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुड़ गए। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के मुखिया प्रदीप सहित 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि प्रदीप की धर्मपत्नी और उसके दो बच्चे व एक भांजी सहित चार लोगों की दबकर मौत हो गई है।

एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रास्त के खिजवाड़ी गांव में भूस्खलन चपेट में एक मकान आ गया है। जिसमें लगभग 7 लोगों के दबने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि 2 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।

SDM ने बताया कि सूचना के बाद प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया है और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

गौरतलब हो कि घटना को लेकर खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने भी दुःख प्रकट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना भी सुबह ही जारी कर दी थी, जिसके बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना के बाद से पूरे शिलाई क्षेत्र में माहौल गमगीन है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्त पंचायत के खुजवाड़ी गांव में भारी बारिश के कारण प्रदीप पुत्र श्री सलिग राम का पूरा परिवार जिसमें 6 सदस्य थे जिन मेंसे 5 की मोका पर ही मृत्य हो गई है:-

1. ममता पत्नी परदीप कुमार
2. इशिता पुत्री प्रदीप कुमार आयु 8 वर्ष
3. ऐरंग पुत्री प्रदीप कुमार आयु 2 वर्ष
4. अकांशिका पुत्री प्रदीप कुमार
5. अलीशा पुत्री तुसली राम निवासी गांव हला ( ये मेहमान आए थे)

प्रदीप पुत्र सलीग राम की हालत स्थिर है । इनको उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोनहाट ले गए है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!