( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में खनन माफिया किस कदर अधिकारियो सहित पंचायत प्रधानो पर भी हावी हो गया है इसका खुलासा एक RTI में हुआ है | मामला 2014 का है जब ग्राम सभा का कोरम पूरा करने के लिए लोगो के नकली हस्ताक्षर करवा दिए गये | इस कोरम में कई प्रस्ताव पास कर दिए गये | इन्ही प्रस्तावों में एक क्रेशर लगाने के लिए एन ओ सी देने का प्रस्ताव भी पास किया गया |
वही लक्ष्मी देवी पत्नी अनिल कुमार सुमित्रा देवी पत्नी भगतराम जो की उस समय आंगनवाडी में अपनी ड्यूटी पर थी के भी नकली हस्ताक्षर करवा दिए गये | इससे आलावा नाबालिक लडको सहित कई अन्य लोगो के भी नकली हस्ताक्षर करवा दिए गये थे | सुशील कुमार पुत्र सुन्दर सिंह निवासी सूर्या कॉलोनी ने इसकी शिकायत बी डी ओ पांवटा साहिब व एस एच ओ पांवटा साहिब को की व आरोपी प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है |
खोदरी माजरी की पूर्व प्रधान विमला देवी पत्नी बलदेव सिंह उस समय के पंचायत सचिव के खिलाफ एफ आई आर करवाने के लिए हाई कोर्ट में एक अपराधिक रिट दायर करने के लिए भी सुशील कुमार कुमार ने तेयारी कर ली है | उनका कहना है की खनन माफिया को किसी भी हालत में एरिया का माहोल नहीं बिगाड़ने दिया जायेगा |