गत दिनों सिरमौर की आरटीओ द्वारा खड़े करवाए गए ई रिक्शा अब दोबारा सड़कों पर उतरेंगे पावटा साहिब के विधायक के नेतृत्व में रिक्शा चालक व अन्य लोग परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से मिले थे जिसके बाद उन्होंने ई-रिक्शा को दोबारा चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है
स्थानीय अखबार के संपादक विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा ई रिक्शा जो कि नियमों को पूरा कर सड़कों पर चल रहे थे अवैध रूप से बंद करा दिया गया था वह कोर्ट के आदेशों की बात की गई थी जबकि आरटीओ कोई भी कोर्ट का आदेश दिखाने में असफल रही थी जिसके बाद परिवहन मंत्री से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद उन्होंने ई रिक्शा को चलाने के लिए हरी झंडी दे दिया है तथा आश्वासन दिया है कि ई रिक्शा के लिए जल्दी एक नीति बनाई जाएगी वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री से आरटीओ की शिकायत की गई है कि सड़कों पर चल रहे बड़े-बड़े अवैध रूप से डंपर पर वह कोई कार्यवाही नहीं करती व उनकी मिलीभगत से ही ओवरलोड डंपर अवैध रूप से चल रहे हैं जबकि गरीब रिक्शा चालकों को वह परेशान कर रही है