( जसवीर सिंह हंस ) आईएमए देहरादून से पासिंग आउट परेड में नाहन के रुचिर कोहली सेना में अधिकारी बने है। रुचिर कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नाहन कार्मेल कान्वेंट स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने जमा एक की पढ़ाई आर्मी स्कूल व जमा 2 की पढ़ाई करियर अकादमी नाहन से की। इस दौरान उन्होंने करियर अकादमी से कोचिंग भी ली।
लेफ्टीनेंट रुचिर कोहली के पिता नरेंद्र पाल कोहली व माता प्रिति कोहली ने बताया कि रुचिर को शुरू से ही सेना में जाने का सपना था। जिसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत करता था। फिर 2014 में एनडीए के लिए चयनित हुआ। 2017 में आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग के लिए चयनित हुआ। रुचि कोहली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को देते हुये बताया कि उन्हें कुमाऊ रेजीमेंट में लेफ्टीनेंट की जिम्मेवारी सौंपी गई है।