राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु परिवर्तन परियोजना के तहत पांवटा विकास खण्ड के रूदाना गांव की गंभीर पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए सोलर वाटर पम्प के माध्यम से पानी सप्लाई करने की सम्मभावनाऐं तलाषी जाएगी ताकि बिजली की बचत भी हो और गांव की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान भी हो सके।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने राष्ट्रीय अनुकूलन जलवायु परिवर्तन परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्हांेने महाप्रबधक जिला उद्योग केन्द्र ज्ञान सिंह चौहान को निर्देष दिए कि वह पांवटा विकास खण्ड के रूदाना गांव के लिए सोलर वाटर पम्प द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि जिला में सोलर वाटर पम्प लगाने तथा जीरो बजट खेती बारे आम किसानों को षिक्षित व प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि प्रदेष का सिरमौर एक मात्र एक ऐसा जिला है जहां पर इस परियोजना को कार्यान्वित किया जा रहा है जिस पर 20 करोड़ की राषि व्यय की जा रही है जोकि आगामी वर्ष 2021 तक इन विकास खण्डों के सूखा से प्रभावित क्षेत्रों में कार्यान्वित की जाएगी ।
उपायुक्त ने कहा इस परियोजना के तहत तीन उठाऊ सिंचाई योजनाऐं 41 माईक्रो और 33 लघु सिंचाई योजनाऐं के अतिरिक्त 29 जलाषय निर्मित किए जा रहे है । उन्होने कहा कि इस परियोजना के तहत किसानों को जलवायु के अनुकूल फसलों का उत्पादन करने बारे प्रषिक्षण दिया जाएगा । उन्होने कहा कि इस परियोजना के तहत चयनित विकास खण्डो में कृषि व बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा जिसमें किसानों को उन्नत किस्म के बीज व कृषि उपकरण उपदान पर उपलब्ध करवाऐ जाएगें ।
सिरमौर जिला के उत्पाद लसुहन, अदरक तथा टमाटर के प्रोसिंग यूनिट इस परियोजना के तहत स्थापित करने के लिए संभावनाओं का पता लगाया जाए ताकि किसानों को अपने उत्पाद के उचित दाम मिल सके । उन्होेने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए किसानों को पारंपरिक फसलों को अपनाने बारे भी जानकारी दी जाएगी और फसलों मंे विविधता लाने के लिए किसानों को जानकारी दी जाए।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाऐं ताकि इस परियोजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पांवटा साहिब, पच्छाद, संगडाह तथा उपनिदेषक कृषि एवं बागवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।