21.10.2020 को पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे “पुलिस कल्याण सप्ताह” के अन्तर्गत आज दिनांक ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में “Run for Unity ” का आयोजन जिला पुलिस सिरमौर द्वारा किया गया। जिसमें जिला पुलिस सिरमौर, छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी, धौलाकुंआ व जिला युवा एवं खेल विभाग के लगभग 150/160 प्रतिभागी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ में अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनांक 21 अक्तूबर को शहीद हुए जवानों की याद में पूरे भारतबर्ष में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इसी के अन्तर्गत राष्ट्र की एकता, अखण्ड़ता के लिए “Run for Unity ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्तमान कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को इस महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क, परस्पर उचित सामाजिक दूरी एवं सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने आदि नियमों के पालन करने के लिए कहा और युवा पीढ़ी को नशा की बुराई से भी दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होने सभी से यह भी आग्रह किया कि सभी प्रतिभागी अपने आसपड़ोस के लोगों को भी उक्त नियमों के बारे में जागरूक करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने हरी झंड़ी दिखाकर “Run for Unity ” में शामिल प्रतिभागियों को रवाना किया। यह दौड़ ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन से शुरू होकर, शहीद स्मारक, विला राऊन्ड़ होते हुए इसी मैदान पर समाप्त हुई। इस दौड़ के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा फेस मास्क, परस्पर उचित सामाजिक दूरी इत्यादि नियमों का पालन करते हुए समाज को सन्देश दिया गया।