सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क खोदरी की किल्लोड सड़क पर इस बात का पता लगा पाना बहुत मुश्किल है सड़क की हालत इतनी बुरी है कि सड़क पर बाइक निकालने लायक भी लिंक नहीं बचा है स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क की हालत पिछले 1 साल से इसी तरह से है दरअसल यह सड़क वैसे तो हिमाचल की जमीन पर है लेकिन कागजी तौर पर उत्तराखंड जल विद्युत निगम इसकी देख-देख करता है क्योंकि यह सड़क हिमाचल प्रदेश के अधीन नहीं आती इसलिए हिमाचल सरकार सड़क की मरम्मत नहीं करवा रही |
हिमाचल सरकार अपने हिमाचल के लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकते गौरतलब है कि इससे पहले इस सड़क पर क्रेशर से भरे ट्रक चलते थे जो स्थानीय लोगों के विरोध के कारण बंद कर दिए गए लेकिन इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई जिससे स्थानीय युवा काफी आक्रोशित है किल्लोड युवा मंडल के सदस्यों जेपी तोमर,रवि चौहान,महेंद्र तोमर ने बताया कि हमने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के साथ मिलकर इस सड़क पर भारी वाहनों को बंद करवाया लेकिन इसके बावजूद 6 महीने बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड जल विद्युत निगम सड़क पर कोई काम नहीं कर रहा उन्होंने बताया कि यदि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई तो डाकपत्थर जल विद्युत निगम के ऑफिस में प्रदर्शन किया जाएगा