(जसवीर सिंह हंस ) राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य सडको के किनारे खड़े वाहनों से जाम लग रहा है व सड़क हादसे हो रहे है जबकि ट्रेफिक पुलिस गलियों व छोटी सडको पर चालान कर रही है | घर से निकलते है आम आदमी को घेर लिया जाता है | व दर्जनों बार डॉक्यूमेंट दिखाकर आम आदमी भी परेशान हो गया है | जबकि यातायात की नियमो की धजिया उड़ाते हुए ट्राले डम्पर टेम्पू व ट्रक ट्रेक्टर आदि ट्रेफिक पुलिस कर्मियों के सामने से गुजर जाते है |
गत दिनों भी पातलियो में मालवा कॉटन के नजदीक तेज रफ़्तार टेम्पू ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी थी जिसमें व्यक्ति की मौत हो गयी थी | वही कल भी एक यूटिलिटी चालक ने शम्शेरपुर में एक कार को पीछे से टक्कर मार दी | वही आज भी तीन सडक हादसों में कई लोग घायल हुए है | इन सब हादसों से भी पांवटा साहिब ट्रेफिक पुलिस कोई सबक नहीं ले रही है बहराल , बाता मंडी , कुल्हाल , शम्शेरपुर , शिलाई रोड , तारुवाला , राजबन , गोंदपुर , माजरा रोड , बाता पुल , सूरजपुर , पुरुवाला , मिसरवाला , मालवा कॉटन आदि दुर्घटना संभावित इलाको में ट्रेफिक वयवस्था सुधारने के आवशयकता है |