सड़क की दुर्दशा के चलते क्षेत्र के बागवानों की 15 हजार सेब की पेटियां मंडियों में जाने से लटकी

( नीना गौतम ) निरमंड विकास खंड के तहत राहनू पंचायत केबषाड़ से कतमोर सड़क की दुर्दशा को देखकर स्थानीय ग्रामीणों में खासीनाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत वर्तमान में खच्चररोड़ से भी बदतर हो गई है। इस संपर्क मार्ग की दुर्दशा को देखते हुए 10जुलाई से परिवहन निगम द्वारा बस सेवा भी ठप कर दी गई है। इस कारण स्थानीय लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। यह मार्ग कीचड़ और दलदल से सना होने के कारण छोटे गाडिय़ों का चलना असंभव हो गया है। कोई बीमार हो जाए तो चिकित्सालय जाना मुमकिन नहीं।


स्थानीय निवासी संजय कुमार, शेर सिंह, राजेंद्र, अजय, जयपाल, पूरन चंद व रोशन आदि ने बताया कि करीब 7 किलोमीटर के इस संपर्क मार्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है। क्षेत्र के करीब 5 गांव इस सड़क की दुर्दशा से प्रभावित हो रहे हैं। इस क्षेत्र से 15 हजार सब बेटी निकलती है, लेकिन सड़क की दशा ठीक न होने से लोग सेब मंडी नहीं पहुंचा पा रहे है। उन्होंने बताया कि कतमोर और कंडा गांव से आगे सड़क बिल्कुल खराब है। पूर्व में रामपुर से शारवी कतमोर बस चलती थी। लेकिन सड़क की दशा बिगडऩे के बाद 10 जुलाई से परिवहन निगम ने इस रूट पर बस भेजना भी बंद कर दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि तुरंत इस सड़ककी दशा सुधारी जाए। ताकि लोग समय पर अपने सेब मंडीयों तक पहुंचा सके इसके अलावा लोगों की आवाजाही भी सुचारु हो सके।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!