तीन साल में दो किलोमीटर सडक़ नहीं बना पाया लोनिवि , एक करीब एक करोड़ का बजट है स्वीकृत

 

कहते हैं कि सडक़े किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती हैं। यदि क्षेत्र में सडक़ पहुंच जाए, तो उस क्षेत्र का भाग्य ही बदल जाता है। वर्तमान समय में बिना सडक़ के आप किसी भी चीज की कल्पना नहीं कर सकते। क्योंकि बिना सडक़ के आधुनिकता की दौड़ में आप बहुत पीछे रह जाएंगे।

You may also likePosts

ऐसा ही एक गांव आज भी बिना सडक़ के है। यह हिमाचल निर्माता डॉक्टर वाईएस परमार के गृह क्षेत्र पच्छाद विकास खंड की मानगढ़ पंचायत के बगड़ गांव का है, जहां पर लोक निर्माण विभाग 3 वर्षों में 2 किलोमीटर सडक़ नहीं बना पाया है। ऐसा नहीं है कि इस सडक़ के लिए बजट नहीं है। इस सडक़ के लिए विभिन्न मदों में करीब 1 करोड़ रुपए सरकार ने स्वीकृत किए हैं। फिर भी 3 साल में 2 किलोमीटर में से मात्र आधा किलोमीटर ही सडक़ बनी है। सडक़ निर्माण का कार्य पिछले 1 साल से बंद है। मानगढ़ से बगड़ गांव के लिए बनने वाली यह सडक़ आगे बडू साहिब को मिलनी है।

इस सडक़ के बनने के बाद बडू साहिब के लिए यह सबसे नजदीक रास्ता होगा। पहले चरण में 2 किलोमीटर के लिए टेंडर हुआ है, जिसके तहत मानगढ़ से बगड़ तक सडक़ बननी है। दूसरे चरण में बगड़ से बडू साहिब के लिए सडक़ बनाई जानी प्रस्तावित है। मानगढ़ व बगड़ के ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार लोक निर्माण विभाग व जनमंच के माध्यम से भी इस समस्या को उठा चुके है। गत माह नारग में आयोजित हुए जनमंच कार्यक्रम में मानगढ़ पंचायत के उपप्रधान लेखराज ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। मगर फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मानगढ़ निवासी अशोक ठाकुर, विनोद कुमार, उमेश शर्मा व राकेश शर्मा आदि ने बताया कि उन्होंने इस सडक़ का कार्य बंद होने के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया। मगर फिर भी सडक़ का कार्य नहीं शुरू हो रहा है।

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की की शीघ्र अतिशीघ्र सडक़ का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए। ताकि ग्रामीणों का सडक़ का लाभ मिल सके। उधर जब इस संदर्भ में राजगढ़ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केएल चौधरी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मानगढ़ से बगड़ के लिए बनने वाली सडक़ में बहुत सख्त पहाड़ आ गया है। जिसे केवल ब्लास्टिंग से ही काटा जा सकता है। पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में ब्लास्टिंग बंद है। हमने उच्च अधिकारियों से इस पहाड़ को काटने के लिए ब्लास्टिंग करने की अनुमति मांगी है। जैसी हमें अनुमति मिलती है, ब्लास्टिंग कर सडक़ का कार्य पुन: शुरू कर दिया जाएगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!