पॉलीथीन हटाओ-पर्यावरण बचाओं अभियान सिरमौर जिला में 27 मई से आरंभ किया गया है जो कि 2 जून, 2018 तक चलेगा। यह जानकारी आज यहां देते हुए उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके इस अभियान का अवलोकन करने के बाद बताया कि जिला में अब तक 60 किलोग्राम से अधिक पॉलीथीन एकत्रित किया गया है जिसमें से 15 किलोग्राम पॉलीथीन लोक निर्माण विभाग को इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला में पॉलीथीन हटाओ-पर्यावरण बचाओं अभियान काफी प्रगति पर है तथा इस अभियान में विशेषकर गांव के महिला एवं युवक मण्डल बढ चढ कर भाग ले रहे है। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के दौरान एकत्रित पॉलीथीन को लोक निर्माण विभाग को सौपा जाएगा ताकि इसका उपयोग सड़कों को पक्का करने में किया जा सके।
उन्हांेने लोगों से आहवान किया कि वह अपने घर, पड़ोस और गांव को पॉलीथीन मुक्त बनाने में अपना रचनात्मक सहयोग दें और एकत्रित पॉलीथीन को सही तरीके से नष्ट करे अथवा लोक निर्माण विभाग को सौप दे। उपायुक्त ने कहा कि हमारा समाज पॉलीथीन के दुष्प्रभाव से अनभिज्ञ है जबकि पॉलीथीन एक प्रकार का जहर है जो पूरे पर्यावरण को नष्ट कर रहा है और वर्तमान समय में पॉलीथीन के अंधाधंुध प्रयोग से जिस तरह पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है उससे हमारे आसपास ही नहीं अपितू पूरा वातावरण दूषित हो चुका है।
उन्होने कहा कि हम जब भी बाजार में खरीदारी करने जाए तो अपने साथ जुट या कपडे का थैला लेकर जाए और यदि दुकानदार पॉलीथीन में सामान दे तो उसको भी इसका प्रयोग करने से मना करें ताकि पॉलीथीन का बहिष्कार किया जा सके।