( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आयुर्वेद बिना किसी दुष्प्रभाव के विभिन्न रोगों को समाप्त करने की पद्धति है। प्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2018-19 में राज्य में आयुर्वेद के विकास पर 263 करोड़ रुपये खर्च करेगी। डॉ. सैजल आज सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के भोजनगर में दो दिवसीय मेला दुर्गा काली माता भोजनगर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व उन्होंने भोजनगर में लगभग 16 लाख 68 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भी किया। डॉ. सैजल ने भोजनगर में मैसर्ज पावंटा साहिब फूड कॉरपरेशन के शीत भंडारण गृह का निरीक्षण भी किया। इस कोल्ड स्टोर में 60 से 70 स्थानीय ग्राम वासियों को रोजगार उपलब्ध होगा। इसके निर्माण पर 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 2500 टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोर में सब्जियों तथा सेब के भंडारण की सुविधा मिलेगी। कोल्ड स्टोर के संचालक इंद्रजीत, कर्मवीर सिंह तथा रविंद्र भट्टल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए डॉ. सैजल को 51 हजार रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया।
डॉ. सैजल ने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शहरों और गांवों में लोगों को श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि आयुर्वेद के विभिन्न आयामों के लाभ लोगों को प्राप्त हों। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सकों से आग्रह किया कि विभिन्न शिविरों के माध्यम से आमजन को ऋतुचर्या एवं उचित खानपान की जानकारी दें। इससे लोग स्वस्थ रहने के प्राकृतिक उपाय सीख सकेंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में मेलों का विशेष महत्व है। ये जहां पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को मिलने-जुलने का अवसर प्रदान करते हैं वहीं सामाजिक समरसता एवं एकता को मजबूत भी करते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्थानीय मेलों के आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लें। डॉ. सैजल ने लोगों से आग्रह किया कि अपने आसपास के पारंपरिक जल स्त्रोतों का संरक्षण करें। इससे न केवल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी अपितु जल स्त्रोतों के संवर्धन से गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि खोपर से सेरी तथा भोजनगर-नेरी-टिक्करी सड़क को शीघ्र पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे सोलन जिले के साथ-साथ कसौली विधानसभा क्षेत्र को भी विकास का आदर्श बनाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत प्राथा, नेरीकलां, भोजनगर तथा बनासर में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भोजनगर विद्यालय में विज्ञान खंड के निर्माण के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर के विज्ञान खंड के निर्माण के लिए दो बीघा भूमि दान करने के लिए क्षेत्र की बिमला ठाकुर को सम्मानित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने भोजनगर आयुर्वेदिक भवन में एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए अढ़ाई लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ तथा स्वच्छता के विषय में युवा कलामंच धर्मपुर द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।भाजपा जिला महामंत्री संजीव कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपनी मेलों की विरासत को बचाकर रखना होगा। मेला समिति भोजनगर के प्रधान कपूर सिंह वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मेले की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में 300 से अधिक रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। इस शिविर में रोगियों के विभिन्न परीक्षण भी निःशुल्क किए गए।
जिला परिषद सदस्य मीना वर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत गुलहाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजकुमार सिंगला, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, जिला भाजपा सचिव संजय ठाकुर, ग्राम पंचायत भोजनगर की प्रधान माला देवी, उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग, खंड विकास अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिवाकर वर्मा, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता सुमित सूद, भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीएओ परमजीत सिंह, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. प्रियंका, डॉ. आशा, डॉ. प्रवीण, सीडीपीओ सोलन पवन गुप्ता, अन्य विभागों के अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।