सैयारा’ फिल्म का असर? 10वीं की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

Ahmedabad News: ‘सैयारा’ फिल्म का असर? 10वीं की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

अहमदाबाद: एक दुखद घटना में, शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को बिना किसी झिझक के ऊपर से कूदते देखा गया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

सैयारा फिल्म के असर की जांच भी पुलिस के दायरे में

पुलिस को छात्रा के बैग या घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा हाल ही में रिलीज़ हुई ‘सैयारा’ फिल्म की गहरी प्रभाव में थी। सोशल मीडिया और उसके मोबाइल फोन से मिले कुछ संकेतों ने पुलिस को इस दिशा में जांच के लिए प्रेरित किया है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल्स, चैट्स और इंटरनेट हिस्ट्री की जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में दिखी अजीब हरकतें

घटना के वायरल वीडियो में छात्रा को क्लास से निकलते हुए देखा जा सकता है। वह हाथ में छल्ला घुमाते हुए बेहद शांत भाव से चल रही थी, और फिर अचानक चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी। स्कूल प्रशासन ने उस दिन के सभी CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। छात्रा के सहपाठियों ने बताया कि वह सुबह से ही कुछ परेशान दिख रही थी, मगर उसने किसी से बात नहीं की।

हाल ही में ली थी मेडिकल लीव

स्कूल की प्रिंसिपल लीना अरोड़ा के अनुसार, छात्रा ने करीब एक महीने की मेडिकल छुट्टी के बाद ही 15 दिन पहले स्कूल आना शुरू किया था। उसके पिता ही उसे रोज स्कूल छोड़ते थे। घटना वाले दिन भी पिता ने उसे स्कूल छोड़ा था। क्लास में थोड़ी देर बाद वह अचानक चिल्लाने लगी, जिसे टीचर ने शांत कराया, लेकिन वह भीतर से अस्वस्थ और तनावग्रस्त प्रतीत हो रही थी।

लंच ब्रेक में घटी घटना

करीब 12:30 बजे के लंच ब्रेक में छात्रा ने यह कदम उठाया। स्टाफ और साथी छात्रों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि डॉक्टर उसे नहीं बचा सके। उसका परिवार नारणपुरा में रहता है और आर्थिक स्थिति ठीक है। परिजनों के अनुसार, घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था।

परिवार का बयान और जांच जारी

पिता ने बताया, “बिल्कुल सामान्य दिन था। बेटी ठीक-ठाक स्कूल गई थी। जब स्कूल से कॉल आया तो हम कुछ समझ ही नहीं पाए। अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि स्थिति बेहद नाजुक है।”

इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने स्कूल से पूरी रिपोर्ट मांगी है। नवरंगपुरा पुलिस छात्रा के दोस्त, शिक्षक और सहपाठियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि क्या ‘सैयारा’ जैसी फिल्में किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!