Khabron wala
विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब उप मडल नंबर वन पांवटा साहिब बद्रीपुर में कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे जगदीप सिंह आउटसोर्स कर्मचारी आज लगे बारिश में एचटी लाइन पर दिनभर काम करते हुए लाइन को चालू किया । उनके कार्य को पूरा विद्युत बोर्ड और आउटसोर्स कर्मचारी जगदीश सिंह, और राकेश को सलाम करता है।
ऐसे कर्मचारियों की विद्युत बोर्ड को सख्त जरूरत है और हम प्रदेश सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि आउटसोर्स कर्मचारियो के लिए जल्द से जल्द सथाई नीति बनाये और बोर्ड प्रबंधक से यह अनुरोध करते हैं कि आप भी हमारी मांगों को सर्वप्रथम सरकार के समक्ष रखें। ताकि सरकार को पॉलिसी बनाने में कोई दिक्कत ना आए। अंकुर शर्मा मुख्य सलाहकार हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ।