विधानसभा अध्यक्ष ने आज माजरा में शौर्य चक्र राजेश वर्मा की पुण्य तिथि पर नवनिर्मित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डा. बिंदल ने इस अवसर पर शहीदों के नाम ‘शहीद स्मारक’ समर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षित सीमाओं का भार सीमाओं पर डटे वीर सैनिकों के कंधों पर है।
डा. बिंदल ने कहा कि सेना के वीर जवानों ने अपने बलिदान से देश का मान बढ़ाया है और शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए और उनको हर तरह का सहयोग प्रदान करना चाहिए।
डा. बिंदल ने इस अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के स्मृति में पौध रोपण भी किया। इस अवसरर पर शहीद राजेश वर्मा की पत्नी श्रीमती राखी व परिवार के अन्य सदस्य, ग्राम पंचायत कोलर के प्रधान अमर सिहं, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष पुष्पा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुलदीप ठाकुर, बीडीसी सदस्य माजरा रफीक अली, सैन वाला बीडीसी सदस्य राम मूर्ति, भूतपूर्व सैनिक संगठन जिला सिरमौर के पदाधिकारी, व्यापार मंडल माजरा के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग भी इस उपस्थित थे।