नाहन : गणतंत्र दिवस पर पुलिस और होमगार्ड के 23 कर्मचारी होगें सम्मानित

नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित किए जाने वाले 70 वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए सभी प्रबन्ध पूर्ण कर लिए गए है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां देते हुए बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव सैजल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ आरंभ होगा। इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समीप शहीद स्मारक पर स्वतन्त्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होने बताया कि ध्वजारोहण के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण व आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्कॉउट एण्ड गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा।

उन्होने बताया कि  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस और गृह रक्षा विभाग के 22 कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाऐं प्रदान करने पर सम्मानित किया जाएगा । जिनमें पुलिस मुख्य आरक्षी  राकेश कुमार, वेद प्रकाश,जुल्फान मोहम्मद, संदीप चौहान, भगवत प्रसाद, राजेश कुंमार, नवीन सैनी, एचएचसी नसीब सिंह, नेत्र सिंह,  सुक्रदीन, राजेन्द्र सिंह, तपेन्द्रा सिंह और कांस्टेबल नितिश कुमार, सुरेन्द्र सुरजीत सिंह, रिजवान अली, अनिल कुमार, सुरेन्द्र दत और  अजय कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा । इसी प्रकार होमगार्ड के सुनील कुमार, योगेश कुमार तथा पुलिस को सहयोग देने पर नितिश कुमार गांव सुरजपुर को भी पुरस्कृत किया जाएगा ।नशा तस्कर को पकड़ते वक्त जान दाव पर लगाने वाले पुलिसकर्मी  वेद प्रकाश को भी  सम्मान मिलेगा |

समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ एक एक औषधीय पौधा भी प्रदान किया जाएगा ताकि बच्चें पौधे को अपने घर पर रोपित कर पर्यावरण के सरंक्षण  में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके । उन्होने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय वरिष्ठ माघ्यमिक पाठशाला नघेता के अतिरिक्त  जेएनवी, डाईट और राजकीय नर्सिंग कॉलेज नाहन की छा़त्राऐं भाग ले रही है ।

उपायुक्त ने कहा है कि गणतंत्र दिवस राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरव का दिन है और इस पावन पर्व को मनाना प्रत्येक देशवासी का एक नैतिक दायित्व है ताकि गणतंत्र की गरिमा को बनाये रखा जा सके। उन्होने लोगो से अपील की है कि गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए सभी लोग 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे नाहन चौगान में पहुंच कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!