(धनेश गौतम )भारत सरकार के एक छोटे से प्रयास से गुरुनानक देव जीके संदेश को पूरे देश में पहुंचाया गया है। देश भर में चार बड़ी व 9 छोटीडिजिटल प्रदर्शनियां लगाई गई हैं जिनके माध्यम गुरु नानक देव जी के 550प्रकाशोत्सव पर उनका संदेश देशभर में पहुंचाया गया है। यह बात प्रेसइन्फॉर्मेशन ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक देवप्रीत सिंह ने यहां कुल्लूमें कही। वे यहां कुल्लू में लगी डिजिटल प्रदर्शनी का निरीक्षण करने आईथी। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के सहायक निदेशक रितेश कपूर भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी,ननकाना साहिब,पटना साहिब व विशाखा पटनम में बड़ी डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई गई है जबकि क्रॉस दी कंट्री 9 अन्य छोटी प्रदर्शनियां लगाई है।
उन्होंने बताया कि यह प्रदशनी 19 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान कार्य स्थल पर जहां बच्चों में प्रतियोगिता करवाई गई वहीं राजकीय विद्यालय ढालपुर में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि यहां पर आकर सभी लोग गुरु नानक देव की जीवनी के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो द्वारा सिख गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर कुल्लू में लगी डिजिटल प्रदर्शनी में सोमवार को खूब भी भीड़ उमड़ी। यहां सिख धर्म के अलावा अन्य धर्मों के लोगों ने भी डिजिटल प्रदर्शनी में आकर गुरु नानक देव की बाल्यवस्था से लेकर पूरे जीवन की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो द्वारा यहां प्रदर्शनी स्थल पर बच्चों में चित्रकला व क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के सहायक निदेशक रितेश कपूर ने बताया कि यहां पर आकर सभी लोग गुरु नानक देव की जीवनी के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।