नगर पंचायत में शामिल होने से संगडाह का होगा विकास- विनय कुमार

विधान सभा उपाध्यक्ष ने हरियाली मेला संगडाह का किया समापन। 

Khabron wala 

नाहन 17 अगस्त। नगर पंचायत में शामिल होने से इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान होगी यह बात उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार ने तीन दिवसीय हरियाली मेला संगडाह के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा की यह मेला प्रतिवर्ष धूम धाम से मनाया जाता है इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ- साथ आस-पास के गांव के लोग भी आते है और मेले का आन्नद उठाते है।

उन्होंने कहा की संगडाह तेजगति से विकसित हो रहा है और नगर पंचायत में शमिल होने से यहां के लोगों को स्ट्रीट लाइट, गलियों व नालियों के पानी की निकासी का उचित प्रबंध होने के साथ ही ठोस कचरे के निष्पादन प्रबंधन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

उन्होंने संगडाह को नगर पंचायत में शामिल करने पर मुख्य मन्त्री का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा की इस मेले को आयोजित करने तथा युवाओं को खेल कूद के लिए यहां मैदान नही है, इसके लिए मुख्य मन्त्री खेल योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से एक खेल मैदान का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संगडाह में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए वह प्रयासरत है तथा शीघ्र ही संगडाह हस्पताल में नर्सों की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने हरियाली मेला कमेटी संगडाह को 11 हजार रूपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान ने मुख्य अतिथि को टोपी ,शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उपाध्यक्ष विनय कुमार ने इस अवसर पर मांऊट एवरेस्ट फतह करने वाली गत्ताधार निवासी कृतिका शर्मा, अन्तराष्ट्रीय पैरा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा एथलीट विरेन्द्र सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस अवसर पर महामन्त्री कांग्रेस मण्डल रेणुका जी मित्र सिंह तोमर, अध्यक्ष संगडाह जोन, कुशल सिंह तोमर, एसडीएम संगडाह सुनील कायथ, डीएसपी संगडाह मुकेश डडवाल, बीडीओ संगडाह नेहा नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!