माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने पुरुवाला पुलिस स्टेशन मे लिखित शिकायत दी हैं कि गिरी नदी पर बने फूलों में फूलों के समीप मानपुर देवड़ा भंगरण के आसपास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रात के समय अवैध खनन किया जा रहा है खनन माफिया के खिलाफ 7 जनवरी को भी पुलिस में खनन विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी लेकिन संयुक्त टीम को देखते ही सभी लोग मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए थे तथा मौके पर कोई पकड़ नहीं जा सका था
माइनिंग विभाग की तरफ से पूरूवाला पुलिस स्टेशन के एस एच ओ को एक लिखित शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसे क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर तथा संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर फिर दर्ज की जाए ताकि इन खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके तथा यदि उक्त अवैध खनन में क्रेशर संचालक ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए तथा उन्होंने पुलिस विभाग को आश्वासन दिया है कि खनन विभाग पुलिस का इस मामले में पूर्ण रूप से सहयोग करेगा तथा पहले भी खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई वह निगरानी की जाए रही है
गौरतलब है कि इससे पहले भी जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देशों के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते नजर आए हैं तथा पहले भी कई खनन माफिया के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा चुके हैं वहीं जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विभाग लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है तथा उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उनके कर्मचारी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने ताकि खनन माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए