दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा आयोजित एक सादे एवं आकर्षक समारोह में सांसद लोकसभा श्री सुरेश कश्यप द्वारा सोमवार को दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जिला के विभिन्न क्षेत्रों के 60 निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है कि दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा निर्धन व्यक्तियों को निःशुल्क राशन प्रदान करने के लिए दशमेश रोटी बैंक की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से गत 13 माह से जिला के निर्धन परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करके समाज सेवा की एक अनूठी पहल आरंभ की गई है और इस पुनीत कार्य में सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए । उन्होने कहा कि दसवें गुरू गोविन्द सिंह द्वारा लंगर की परम्परा स्थापित की गई थी ताकि सभी लोग एक साथ बैठकर भोजन करें जिससे लोगों में आपसी भाईचारा, सदभावना, प्यार तथा पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है जिससे राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बल मिलता है ।
उन्होने कहा कि दसवें गुरू गांेविन्द सिंह जी द्वारा जो परंपराऐं स्थापित की गई थी उसका अनुसरण सिख समुदाय के लोगों द्वारा अक्षरःश किया जा रहा है । उन्होने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह त्याग और तपस्या की एक अनूठी मिसाल है जिन्होने धर्म की स्थापना के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया था । उन्होने कहा कि यह गौरव का विषय है कि दसवें गुरू गोविन्द सिंह जी 30 अपै्रल, 1685 को नाहन आए और यहां पर आठ महीने 10 दिन व्यतीत किए । इस दौरन उनके द्वारा दो रियासतों सिरमौर और फतेहशाह टिहरी के मध्य वर्षो से चल रहे सीमा विवाद को आपसी समझौता से सुलझाया गया था ।
सुरेश कश्यप ने कहा कि हमारे देश में अनेक महान विभूतियां अवतरित हुई है जिन्होने लोगों को आध्यात्मिकता का पाठ पढ़ाकर सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया था जिस कारण भारत को विश्व गुरू की संज्ञा दी गई थी । उन्होने कहा कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा जो रोटी बैंक स्थापित किया गया है वह एक सराहनीय कदम है जबकि देश में अभी भी काफी गुरबत है और दशमेश सोसायटी इस दिशा में किया जा रहा कार्य समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण हैं ।
इससे पहले सांसद सुरेश कश्यप ने गुरूद्वारा में शीश नवाया तथा उन्हें दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शॉल व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया ।दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सोसायटी का उददेश्य समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा और सहायता करना है और सोसायटी के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य में बड़ी कर्मठता और समर्पण के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं । उन्होने कहा कि गत 13 माह से सोसायटी द्वारा जिला के अनेक निर्धन परिवारों को मुफ्त राश्न वितरित किया जा रहा है ।इस मौके पर सोसायटी के महासचिव दलीप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । इस मौके पर दशमेश सेवा समिति के, उपाध्यक्ष दलवीर सिंह , सचिव रणदीप सिंह, अन्य सदस्यों में परमीत सिंह , अरविंद सिंह, सुनिन्द कौर , गुनीत कौर, हरजीत सिंह, कुटु सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।