( अनिल छांगू ) सरकार ने बनाई योजना ठेकेदार ने कमाए पैसे और अधिकारियों ने खाई कमीशन और किसानों की खराब हुई जमीन अव किसान जाए पहाड़ को ऐसा ही मामला देखने को मिला ज्वाली उमंडल के सिद्धाथा क्षेत्र करड़ियाल में किसानों की सुविधा के लिए बनाई गई सिद्धाथा नहर किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है सिद्धाथा नहर क्षेत्र में खेतों में बनाए गए चैनल जगह-जगह से लीकेज होने से फसलें तवाह हो रही है लेकिन विभाग ठीक करने की कोई जहमत नहीं उठा रहा।
नहर के चालू होने से पहले ही खेतों में बने चैनल जगह-जगह se टूट गये है | इस संबंध में आईपीएच विभाग के एक्सईएन विशाल जसवाल ने कहा कि विभाग जगह जगह चैनलों की रिपेयर कर रहा है अगर कोई किसान शिकायत करता है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा और चैनलों को ठीक किया जाएगा