उपमंडल पांवटा साहिब में एक 13 वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत का मामला सामने आया है। मामला कुंजा मतरालियों पंचायत से जुड़ा है। मृतक बच्चे का नाम अर्जुन बताया जा रहा है, जोकि छठी कक्षा में पढ़ रहा था। जानकारी के अनुसार जब परिवार रात में सो रहा था, तो इसी बीच देर रात्रि करीब 3 बजे सांप ने बच्चे को डस लिया। इसकी जानकारी बच्चे ने ही अपने परिवार को दी, जिसके बाद उसे परिजन तुरंत पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत को देखते हुए बच्चे को नाहन मेडिकल काॅलेज लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पांवटा साहिब पुलिस को मेडिकल कॉलेज के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है। इसके बाद जांच अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रवासी परिवार उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है, जो एक अरसे से मजदूरी के सिलसिले में यहां रह रहा है। बच्चे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर पांवटा साहिब पुलिस ने मामले की पुष्टि की है।