पांवटा साहिब के पुरूवाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गोरखूवाला में एक व्यक्ति का शव सड़क के किनारे से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है व्यक्ति अपनी बाइक के साथ ही सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा था जहां पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है तथा शव को शव गृह में रखवा दिया है जहां पर आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा
वही मृतक रामदास उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुल्तान सिंह निवासी गौरखूवाला के परिजनों ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की हत्या कर उसको सड़क के किनारे फेंका गया है तथा इसको एक एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा उन्होंने कहा कि यह एक्सीडेंट है या हत्या पुलिस इसमें निष्पक्ष जांच करेगी