सहसपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा ने आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय सेलाकुई में प्रेसवार्ता की इसके दौरान लक्ष्मी अग्रवाल , राकेश नेगी , नीरज कश्यप , अकील अहमद , गुलजार ,अनीस अहमद व सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने एक बार फिर से कांग्रेस की जीत के लिए एकजुटता के साथ संकल्प लिया । और सहसपुर विधानसभा में विजय संकल्प के साथ साथ विकास संकल्प फिर से दोहराया।
आर्येन्द्र शर्मा ने कहां की ये कटु सत्य है कि हमारा सहसपुर विकास की दौड़ में पिछड़ चुका है। आम जनता के लिए स्वास्थ्य और पेयजल की व्यवस्था से लेकर बच्चों की पढ़ाई और सड़कों की हालत पर सरकार उदासीन ही रही है।
छात्रों और युवाओं के लिए अच्छे शिक्षा संस्थान बनाना और जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना हमारी प्राथमिकता।जुमलों से उठ चुका है जनता का विश्वास…अब सहसपुर थामेगा कांग्रेस का हाथ, चलेगा विकास के साथ।
आर्येन्द्र शर्मा ने कहां की मेरा सौभाग्य है कि मैं ऐसे लोगों से घिरा हूं, जिनका साथ मुझे निरंतर संघर्ष के लिए प्रेरित करता है. हमारी एकजुटता सहसपुर विधानसभा में कांग्रेस के विकास के लक्ष्य को पूरा करने में अवश्य सफल होगी. सहसपुर के विकास के लिए 14 फरवरी को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं. आप सभी के साथ और विश्वास का हार्दिक आभारी हूं |