पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की केंद्र सरकार की अपील के बाद गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम 5 रुपए घट गए। तेल के दाम कम करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का 7वां राज्य है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इससे पहले गुरुवार दोपहर तेल के दाम में ढाई रुपए की कटौती का ऐलान किया था।
उन्होंने राज्य सरकारों से एक्साइज और उप करों में कमी लाने की अपील की थी, जिससे आम लोगों को प्रति लीटर पेट्रोल डीजल में 5 रुपए तक की राहत मिल सके। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात में दाम घटाए और फिर चार अन्य राज्यों ने भी दाम में कटौती की घोषणा की। इसके बाद गुरुवार देर शाम जयराम सरकार ने पेट्रोल डीजल पर ढाई रुपए वैट घटाने का ऐलान कर दिया। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश में केंद्र और राज्य की कटौती को मिलाकर 5 रुपए तक पेट्रोल डीजल सस्ता हो गया।