जिला सिरमौर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं दे रहे ले रहे आज सुबह सतौन से लगभग 7 किलोमीटर दूर रेणुका रोड पर एक बाइक स्कीट होने से 20 वर्षीय युवक नरेंद्र निवासी भजोन गंभीर रूप से घायल हो गया
जिसे 108 एंबुलेंस ओम प्रकाश तथा ईएमटी ओम प्रकाश पायलट सुनील उसको प्राथमिक उपचार दिया व 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल पौंटा साहिब पहुंचाया जहां घायल युवक को सिर पर चोट होने की वजह से उपचार दिया जा रहा है तथा उसका सीटी स्कैन कराया गया है बताया जा रहा है की युवक के कान से भी खुन निकल रहा है मौके पर तैनात भगत ने बताया कि युवक को उपचार दिया गया है