सिरमौर जिला के शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के विकास खण्ड पांवटा की पंचायत सतौन में रविवार को दसवें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने की । इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित प्राप्त कुल 50 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया जबकि इस क्षेत्र की 9 पंचायतों के लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबधित 40 मांगों को भी जनमंच में प्रस्तुत किया गया जिस पर श्रीमती सरवीण चौधरी द्वारा 15 दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने एवं इनका निपटारा करने के निर्देश दिए गए ।
इस मौके पर संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाता है ताकि संबधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके । उन्होने कहा कि जनमंच एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें दलगत राजनीति से उपर उठकर हर व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना जाता है तथा उसके समाधान के लिए उचित एवं समयबद्ध पग उठाए जाते हैं ।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लें और जो मामले उनके क्षेत्राधिकार में आते है उनका अविलंब निपटारा किया जाए । उन्होने कहा कि जनता व सरकार के मध्य दूरियों को पाटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है जोकि प्रदेश के लोगों के लिए अपनी समस्या के निराकरण के लिए वरदान साबित हो रहा है ।
इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा श्री बसंत वर्मा, पुलिस अधीक्ष अजय शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, आदेशक होमगार्ड राकेश सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंधल, अधीक्षण अभियंता आईपीएच जोगिन्द्र चौहान, अधीक्षण अभियंता विद्युत मनोज उप्रेती सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर व उप मण्डल पांवटा के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।