( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिला की तहसील राजगढ़ के गांव नलोग के प्रशांत शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय दिल्ली में ज्योतिष आचार्य की फाईनल परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । प्रशान्त को गत दिवस दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान कर अलंकृत किया गया है ।
लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जब राष्ट्रपति के समक्ष प्रशांत शर्मा की उपलब्धियों का बखान किया जा रहा था तो प्रशांत शर्मा और उसके सहपाठी फूले नहीं समा रहे थे । उल्लेखनीय है कि प्रशांत शर्मा ने ज्योतिष आचार्य के प्रथम से चौथे स्मेस्टर तक सभी में प्रथम दर्जें में रहने के फलस्वरूप उन्हें स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है ।
प्रशांत शर्मा ने वर्ष 2015 में राजकीय संस्कृत कॉलेज नाहन से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की थी और उसी आधार पर उन्हें लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय दिल्ली में ज्योतिषाचार्य में दाखिला मिला था । प्रशांत शर्मा को ज्योतिष का ज्ञान सर्वप्रथम अपने पिता रमेश शर्मा से घुटटी में मिला था । श्री रमेश शर्मा कर्मकाण्ड और ज्योतिष के एक प्रकाण्ड विद्वान है और गत वर्ष शिक्षा विभाग से अध्यापक के पद से सेवानिवृत हुए है जबकि उनकी माता एक सुदेश एक गृहणी है ।
बात करने पर प्रशांत शर्मा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही संस्कृत भाषा और ज्योतिष सीखने का बहुत शौक था जिस कारण उन्हें अपने माता-पिता के आर्शिवाद और संस्कृत कालेज तथा लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय के गुरूजनों की अपार कृपा से यह मुकाम हासिल किया है । उन्होने कहा कि भारत के राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाकर मैं धन्य हो गया हूं और अर्जित ज्ञान के माध्यम से मैं समाज में ज्योतिष संबधी अल्पज्ञान से फैली विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने और ज्योतिष के सही अर्थाें बारे लोगों को जानकारी देने का भरपूर प्रयास करूंगा ।