VIDEO पावटा साहिब स्वर्ग धाम के सामने नर्क जैसा माहौल , नगर पालिका कुछ तो शर्म करो

 

( जसवीर सिंह हंस )  जी हां पावटा साहिब के स्वर्ग धाम के रास्ते में गंदगी का आलम इतना है कि लोगों को अपने नाक  बंद करने पड़ते हैं लोग अपने परिजनों को स्वर्ग धाम अंतिम विदाई देने आते हैं परंतु रास्ते में यह हाल देखकर वह नगर परिषद को कोसना नहीं भूलते पोंटा साहिब की नगर परिषद सफाई के मामले में बिल्कुल ही पीछे  है एक तरफ पूरे भारतवर्ष में स्वच्छ भारत अभियान चला हुआ है वही पोंटा साहिब में गंदगी का आलम इतना है कि स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ा रहा है |

नगर पालिका अध्यक्षा व उपाध्यक्ष नेताओं के सामने सेल्फी खिंचवाने में व्यस्त हैं वही शहर के भाजपा और  कांग्रेस के पार्षद झूलो के ठेकेदारों से उगाही में वयस्त है जब नेता सामने होते हैं तो उनके सामने बड़े-बड़े झाड़ू पकड़ के सफाई करते भी नजर आते है | परंतु असलियत यहां पर देखने को मिल रही है कि आखिर नगर परिषद के क्या हाल है। जनता के बाद अब परमात्मा का डर भी हुआ खत्म, शवयात्रा को भी पार करना पड़ रहा बदबूदार दलदल, धार्मिक भावनायें हो रही आहत, शहरभर में चरमरा रही है सफाई व्यवस्था, जगह-जगह कूड़े के ढेर व कीचड़ के तालाब, घोटालों में मस्त नेता व अधिकारी |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!