हिमाचल प्रदेश बीडीओ एसोसिएशन की बैठक 29 जुलाई को आयोजित की गई जिसमें चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद गोपीचंद पाठक को सौंपा गया तो वही महासचिव के लिए गौरव धीमान को चुना गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए महासचिव गौरव धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश BDO एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई जिलों व उपमंडल से अधिकारी पहुंचे थे इस दौरान चुनाव उपरांत हिमाचल प्रदेश संगठन के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इनको सौंपी गई जिम्मेदारी….
अध्यक्ष – गोपी चंद पाठक, परियोजना अधिकारी सह उप निदेशक डीआरडीए मंडी, महासचिव पद-गौरव धीमान, बीडीओ भुंतर, उपाध्यक्ष – मुकेश कुमार बीडीओ नग्गर, केएल वर्मा बीडीओ ऊना, मुनीश कुमार बीडीओ भटियात, संयुक्त सचिव-जयबंती ठाकुर पीओ डीआरडीए कुल्लू, अंकित कोटिया बीडीओ मशोबरा, कोषाध्यक्ष – कर्ण सिंह, बीडीओ जुब्बल को बनाया गया है.
महासचिव एसोसिएशन गौरव धीमान ने बताया कि भविष्य में बीडीओ संगठन के माध्यम से चुने गए लोग सरकार के सम्मुख संगठन की समस्याओं को उठाएंगे ताकि हिमाचल के विकास में संगठन अपना सहयोग दे पाए ।