पांवटा साहिब से लापता व्यक्ति का शव बाईला के जंगल से बरामद

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तारुवाला निवासी नरेश शर्मा का शव बाईला के जंगल से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश शर्मा स्वास्थ्य के चलते डिप्रेशन में था मंगलवार शाम के समय वह अपनी कार लेकर घर से बिना बताए निकल गया था और देर रात उनकी गाड़ी बाईला के जंगलों में सड़क किनारे मिली।

जिसके बाद रात को ही परिवार और पुलिस के लोगों ने आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं लग पाया लेकिन सुबह बायला के जंगलों में जब छानबीन की गई तो नरेश शर्मा का शव मिला है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते आत्महत्या कर ली।

बता दें कि जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तारुवाला निवासी नरेश शर्मा बीते दिन 8 फरवरी 2022 को घर से गाड़ी नम्बर HP -17A 9986 i10 को साथ लेकर लापता हुए थे। उसके बाद परिजनों ने नरेश शर्मा की तलाश के लिए सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली थी। परिजनों ने लोगो से नरेश शर्मा को ढूढने में मदद की अपील की थी।

लेकिन बुधवार को सुबह बाईला के जंगल में उनके शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!