पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में स्थापित साईं बाबा की मूर्ति को कुछ उपद्रवियों द्वारा तोड़ दिया गया जिसके बाद साईं भक्तों ने पांवटा पुलिस को सख्त कार्रवाई करने को लेकर शिकायत दी है।
पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में 11 वर्षों से स्थापित साईं बाबा की मूर्ति को कुछ उपद्रवियों द्वारा तोड़ दिया गया पिछले कई दिनों से व्हाट्सएप ग्रुप पर इस मूर्ति को तोड़े जाने के लिए अभियान चलाया गया था जिसमें विदेश तक से हवा खराब करने को बल दिया जा रहा है।
फिलहाल साईं भक्तों ने पांवटा पुलिस को शिकायत सौंपते हुए कहा कि पांवटा साहिब का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे लोगों की तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए ताकि साईं भक्तों को सड़कों पर उतरने की नौबत ना आए।
मंदिर समिति ने इख्तियार की खामोशी…
वहीं दूसरी ओर मंदिर समिति की खामोशी उपद्रवियों के हित की ओर जाती दिखाई दे रही है ना तो मंदिर समिति द्वारा कोई शिकायत दर्ज की गई और ना ही इस पर किसी तरह का कोई बयान जारी किया गया फिलहाल इस साजिश में मंदिर समिति के लोगों को भी शामिल किया हो सकता है।
वहीं दूसरी और उपद्रवियों को बचाने के लिए राजनीतिक लोग भी मैदान में उतर आए हैं और उपद्रवियों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं
अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे उपद्रवियों को कितनी छूट दी जाती है प्रदेश का माहौल खराब ना हो इसके लिए भी पुलिस को तुरंत ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर एक सोहार्दपुर्ण माहौल कायम करने का प्रयास करना चाहिए।