संगड़ाह के बड़ग माइनिंग क्षेत्र मे टिप्पर हादसे मे 1 की मौत, 2 हुए घायल , तिलोरधार में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप, दो घायल

 

 

You may also likePosts

जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र व शिलाई विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग हाथों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बड़ग माइनिंग क्षेत्र मे शुक्रवार सुबह 1 टिप्पर खाई में गिरने से जहां एक शख्स की जान गई, वहीं 2 घायल हो गए। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिप्पर प्लाट से पत्थर लेकर भूतमढ़ी चूना पाउडर फैक्ट्री की तरफ जा रहा था।

विदित रहे कि पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के गृह क्षेत्र उपमंडल संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर चल रही 5 चूना खदानों पर पिछले तीन वर्षों में जहां 7 लोगों की दबने से मौत हुई, वहीं डेढ़ दर्जन की जान वाहन हादसों में जा चुकी है। गत 26 जनवरी को रजाणा गांव के पास गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त वालिया माइन पर कार्यरत ट्रक में जहां 2 लोगों की जान गई, वहीं 12 मार्च को भूतमढ़ी चूना खदान पर दबने से एक मजदूर की जान गई थी। उधर पुलिस थाना संगड़ाह प्रभारी मनसा राम ने बताया कि हादसे में रणजीत सिंह उर्फ ज्ञानी मिस्त्री की मौत हुई। वहीं चालक संजीव कुमार व टिप्पर में मौजूद अर्जुन सिंह घायल हो गए। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी है।

वही दूसरे मामले में पांवटा शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर तिलोरधार के समीप समीप डाबरा में पिकअप नंबर एचपी85-1954 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पिकअप के खाई में गिरते ही उसमें ही अचानक आग लग गई। जिसमें पिकअप के इंजन से आग की लपटे निकलती दिखाई दी। हादसे में सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान बालक राम पुत्र जाती राम और ओम प्रकाश पुत्र अमर सिंह निवासी बांबल तहसील शिलाई के रूप में हुई हैं। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। शिलाई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!