एससी पुरूष को पांच दशक से नहीं मिला पीरन के प्रधान बनने का मौका

khabron wala 

मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीरन में बीते पांच दशक से अनुसूचित जाति के पुरूष वर्ग को प्रधान बनने का मौका नहीं मिल पाया है जिसके चलते इस पंचायत के एससी वर्ग के लोगों ने पंचायतीराज विभाग के रोस्टर पर सवाल खड़े कर दिए है । बता दें कि हाल ही में पंचायतीराज सचिव हिप्र सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थानों के आगामी दिसबंर में हाने वाले चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी करने बारे अधिसूचना जारी की है ।

पीरन पंचायत के एससी वर्ग से संबध रखने वाले रमेश चंद, गीता राम, अनोखी राम, जय सिंह और प्रकाश चंद ने संयुक्त बयान में कहा कि 57 प्रतिशत अनुसूचित जाति की आबादी होेने के बावजूद भी बीते पांच दशकों से पीरन पंचायत से एससी पुरूष वर्ग को प्रधान बनने का कभी मौका नहीं मिल पाया है। हालांकि एससी वर्ग से दो बार महिलाओं को अवश्य प्रधान बनने का मौका मिला है । इनका कहना है कि 50 वर्षों में से 40 वर्षों तक इस पंचायत में सामान्य वर्ग के ही प्रधान बनते रहे हैं ।

गौर रहे कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर पीरन की आबादी 1175 आंकी गई है जिसमें 668 अनुसूचित जाति के लोग शामिल हैं अर्थात 57 प्रतिशत आबादी एससी वर्ग की है । बता दें कि वर्ष 1974 में कोटी पंचायत से पृथक होकर पीरन पंचायत बनाई गई थी । जिसके सामान्य वर्ग से प्रथम प्रधान बालक राम निर्मोही 1974 से 1979 तक इस पद बने रहे । इसके उपरांत वर्ष 1979 से 1995 तक अर्थात तीन टेन्योर में 16 वर्षों तक दयाराम वर्मा प्रधान पद पर आसीन रहे । इसी प्रकार वर्ष 1995 में पहली बार एससी महिला वर्ग से गदंबो देवी बनी, सामान्य पुरूष वर्ग से मोहर सिंह वर्ष 2005 तक तथा महिला सामान्य वर्ग से कमलेश ठाकुर वर्ष 2010 तक इस पद पर आसीन रही । तदोपरांत एससी महिला वर्ग से सुष्मा कश्यप वर्ष 2015 तक, सामान्य वर्ग से अतर सिंह ठाकुर वर्ष 2020 तक और वर्तमान में सामान्य वर्ग से महिला प्रधान किरण शर्मा इस पद पर विराजमान है । लिहाजा वर्ष 1974 से लेकर आज तक अनुसूचित जाति पुरूष वर्ग प्रधान बनने की चाह में अपनी पारी का इंतजार करते रहे पंरतु हर बार पंचायतीराज रोस्टर का जिन्न कुछ ओर ही निकलता रहा । एससी वर्ग ने सरकार से रोस्टर में की जा रही गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने की मांग की है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!