पावटा साहिब स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले 2 माह से लगातार रेत बजरी के वैध कारोबार को जबरन अवैध घोषित किया जा रहा है जिसमें यह व्यापार काफी घाटे में जा रहा है तथा यह व्यापार सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व प्रदान करता है तथा व्यापार में हानि होने से सरकार को भी राजस्व में काफी नुकसान हो रहा है
यही नहीं इस व्यापार से हजारों लोग जुड़े हुए हैं कुछ असामाजिक तत्व बार-बार शिकायतें करके पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं तथा माइनिंग विभाग को भी परेशान कर रहे हैं यही नहीं पिछले 17 दिन से विभाग ने ऐसी शिकायतों के बाद क्रेशर का कार्य बंद करवाया हुआ है जोकि ही बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्रेशर एसोसिएशन ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पांवटा साहिब में शिकायत माफिया सक्रिय हो गया है तथा आरटीआई व झूठी शिकायतों के नाम पर क्रेशर मालिकों को परेशान किया जा रहा है यही नहीं प्रशासन व विभाग को मजबूरी में इन झूठी शिकायतों पर संज्ञान लेकर जांच करनी पड़ती है जिससे यह व्यापार प्रभावित हो रहा है
क्रेशर एसोसिएशन का आरोप है कि नवादा इलाके में शिकायत माफिया झूठी शिकायत कर अधिकारियों व पंचायत पदाधिकारियों का समय खराब कर रहा है तथा पैसे एंड्रे की मंशा से झूठी शिकायतें कर रहा है यह है बार बार झूठी शिकायतें करते रहते हैं क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि क्रेशर एक वैद्य व्यापार है जो सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्रदान कर रहा है तथा हजारों लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है ऐसे में सरकार को भी क्रेशर मालिकों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए तथा झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए