Khabron wala
शिलाई काँडो गाँव के युवक प्रवीन शर्मा ने पुलिस थाना शिलाई में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक एजेन्ट जिससे इसकी मोबाईल पर बात होती थी ने इससे 70 हजार रुपये लेकर थाईलेन्ड बैंकाक भेजा जहां से इसे व इसके साथ कुछ अन्य लोगों को थाईलेन्ड के बॉर्डर पर ले गये जहां से उन लोगों ने इन्हे जंगल के रास्ते से म्यामांर बार्डर पार करवाया।
म्यामांर पंहुचने पर एक कम्पनी में इनसे काम करवाया । जिन्होंने इसकी लडकी की आई.डी. बनाई और इससे लडकी बनकर अमेरिका के लोगों के साथ चैट करवाते थे तथा AI के माध्यम से अश्लील लाईव विडियो कॉल करवाते थे।
जब इसने वापस आने की बात की तो इनसे पैसों की माँग की गई जिसके कुछ समय बाद थाईलेन्ड की आर्मी के द्वारा इन्हे रेस्कयु किया गया तथा गलत तरीके से बार्डर पार करने के आरोप में 08 दिन जेल में रखा गया। बाद में 10.11.2025 को भारतीय एम्बेसी द्वारा रेस्कयु करके इन्हे वापिस भारत भेज दिया था।
*पुलिस की आम जन्ता से अपील है कि इस प्रकार विदेश जाकर अधिक पैसे कमाने के लालच में किसी एजेन्ट के झासे में न आएं क्योंकि इससे पैसों का धोखा व किसी प्रकार की अनहोनी घटना होन की सम्भावना रहती है।












