द स्कॉलर्स होम स्कूल ने इतिहास रचा – सरदार हरि सिंह नलवा जी को समर्पित भव्य आयोजन

1 अक्टूबर 2025 को द स्कॉलर्स होम स्कूल के इतिहास में पहली बार महान योद्धा एवं महाराजा रणजीत सिंह के सेनापति सरदार हरि सिंह नलवा जी की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह अवसर और भी ऐतिहासिक बन गया जब कार्यक्रम में सरदार हरि सिंह नलवा जी की सातवीं पीढ़ी की प्रतिनिधि वनित नलवा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके आगमन ने पूरे विद्यालय परिवार को गर्व और प्रेरणा से भर दिया।

समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि रिटायरड लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात् सरदार हरि सिंह नलवा जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसने पूरे कार्यक्रम को गौरवमयी बना दिया।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथिगण पधारे। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लो तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. वनित नलवा के साथ हरदीप चंदपुरी, श्री अजीत सिंह अहलुवालिया, श्रीमति प्रीति नलवा और प्रसिद्ध शिल्पकार राजेश थापा ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

उपस्थित अतिथियों को विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमति इकबाल कौर नारंग, मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, डायरेक्टर गुरमीत कौर नारंग, सीनियर प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा औेर आदित्यवीर सिंह नारंग ने विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इस अवसर पर ले. जनरल के.जे.एस. ढिल्लों ने सरदार हरि सिंह नलवा जी की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को एकाग्रचित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होने ने अपने संबोधन में विद्यालय की इस ऐतिहासिक पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन नयी पीढ़ी को हमारे वीर नायकों की शौर्यगाथाओं से जोड़ते हैं तथा उनमें नेतृत्व, साहस और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करते हैं।
यह आयोजन विद्यालय परिवार के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम के अन्त में स्कूल डायरेक्टर गुरमीत कौर नारंग ने अपने विनम्र शब्दों से उपस्थित अतिथिगण तथा गणमान्य सदस्यों गुरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह नारंग, गुरजीत सिंह, नत्थी मल, राजेश खंडूजा, वी पी ठाकुर, जगीर सिंह, डाॅ संजीव सहगल, श्री मनोज चावला, अमरजीत सिंह मतनेजा, अर्विंदर सिंह नारंग, हरविंद्र सिंह नारंग, इंदरपाल सिंह नारंग, रविंदर सिंह नारंग, जोगिंदर सिंह नारंग, सुरजीत कौर को आज के इस दिन को एक यादगार दिन बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!