शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उडा रहे है सरकारी स्कूल,भाजपा के स्वयंभू नेताओ को भी मुख्यअतिथि बनने की होड़

शिक्षा विभाग की ओर से हिमाचल के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में फरवरी-मार्च माह में स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार के समारोह न करवाने को लेकर कड़े निर्देश जारी किए थे।लेकिन इसके बाबजूद भी प्रारंभिक शिक्षा खण्ड नालागढ़ के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोहू में रविवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह का आगाज धूमधाम से किया गया। समारोह में अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष अर्की बाबू राम पंवर ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। विभाग के सख्त निर्देशों के बावजूद भी स्कूल में वार्षिक समारोह करवाने से साफ झलकता है की इन्हे और प्रबंधन को सरकार के फैसलों की कतई परवाह नहीं है।और जो मन में आयेगा करेंगे क्यूंकि भाजपा के नेता है ।।और उनका कहना है की सरकार हमारी है। जो हम चाहेंगे वही होगा।

उधर राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोहू स्कूल के मुख्यअध्यापक रामकृष्ण का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि स्कूल में समारोह पर रोक लगा दी गई है क्योकिं इस संबंध में जारी गाइड़लाइन नहीं पहुंची है।वैसे यह समारोह पंचायत की ओर से स्कूल में आयोजित करवाया गया था।

You may also likePosts

सरवन चौधरी, प्रारम्भिक उप-शिक्षा निदेशक का कहना है मामला मेरे संज्ञान में नही है। अगर कोहू स्कूल में वार्षिक समारोह करवाया गया है तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। क्योकिं शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश जारी है कि परीक्षाओं के चलते कोई भी समारोह स्कूल में नही करवाया जाएगा।

मामले को लेकर जब प्रारंभिक शिक्षा  विभाग के अतिरिक्त निदेशक हितेश आजाद से बात की गई तो उन्होने कहा की अगर इस तरह का मामला उनके ध्यानार्थ आता है तो उक्त स्कूल के खिलाफ बनती कारवाई अम्ल में लाई जाएगी।मामले को लेकर जब भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने कहा भाजपा नेता के कार्यक्रम से संबंधित इस मामले की जानकारी उनके पास नहीं है। लेकिन फिर भी अगर सरकार के आदेशों के बाद इस तरह का मामला सामने आता है। तो उक्त पदाधिकारी या नेता के खिलाफ भाजपा मंडल द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी क्योंकि बच्चे भारत का भविष्य है और वह ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे उनकी पढाई बाधित हो क्यूंकि प्रदेश सरकार उनके हितों और और शिक्षा में गुणवत्ता हेतु नए-नए आयाम स्थापित करने की भरपुर कोशिश कर रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!