( जसवीर सिंह हंस ) मंगलवार को भी में पांवटा साहिब में सोमवार को आरटीओ व उनकी टीम ने करीब 27 स्कूल बसों का निरिक्षण किया | पिछले लम्बे समय से खबरोंवाला वेबसाइट पर विभिन स्कूल द्वारा बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड़ करने की खबरे प्रकाशित की गयी थी | मंगलवार को पांवटा साहिब में सोमवार को आरटीओ व उनकी टीम ने 27 स्कूल बसों का निरिक्षण किया | मंगलवार को को 27 स्कूल बसों में से अधिकतर स्कूल बसों में सी सी टी वी नहीं पाए गये, और तुरंत सी सी टी वी लगाने के निर्देश दिए हैं।
पांवटा साहिब में स्कूलों द्वारा जमकर नियमों को दरकिनार कर बसों का धंधा चलाया जा रहा है । स्कूल बसों के सी सी टी वी लगे होना अनिवार्य है। ऐसे में कई स्कूलों की बसों में चालक बिना लाइसेंस ही बसे चला रहे थे जिनके चालान हुए है । गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल , जिंदल पब्लिक स्कूल , बीबी जीत कौर स्कूल , दून वेली स्कूल , बी के डी पब्लिक स्कूल की बसों का निरिक्षण किया गया व चालान किया गया है |
इस बारे में आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब में मंगलवार को को 27 स्कूल बसों को निरिक्षण किया गया है जिनमे करीब 22 स्कूल बसों का बिना सी सी टी वी ,ओवर लोड , बिना वर्दी के चालान किये गये है । सभी को नियम अनुसार सभी कर्तव्य पूरे करने को निर्देश दिए गये है।