( जसवीर सिंह हंस ) मंगलवार को भी में पांवटा साहिब में आज नायब तहसीलदार के नेत्र्तव में ट्रेफिक पुलिस कर्मियों में संभाला मोर्चा करीब 22 स्कूल बसों का निरिक्षण किया, जिनमें 12 बसें बिना स्पीड गवर्नरस के दौड़ाई जा रही थी, जिससे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था। इस दौरान पांवटा साहिब के नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप के नेत्र्तव में ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने सोमवार को 22 स्कूल बसों का निरिक्षण किया।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को बसों पर नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है।पिछले लम्बे समय से खबरोंवाला वेबसाइट पर विभिन स्कूल द्वारा बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड़ करने की खबरे प्रकाशित की गयी थी व आगे भी ऐसी खबरे पर्काशित की जाती रहेंगी |
नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप ने बताया कि स्कूल बसों में ओवरस्पीड़ रोकने के लिए स्पीड़ गवर्नरस लगाए गये है। सभी बसों के चालान किये गये है और तुरंत स्पीड़ गवर्नरस लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अधिकतर स्कूल बसों के चालक परिचालक बिना वर्दी के ही सफर कर रहे थे।
इनके भी चालान किये गये है। पांवटा साहिब में स्कूलों द्वारा जमकर नियमों को दरकिनार कर बसों का धंधा चलाया जा रहा है। इस दोरान ट्रेफिक पुलिस से हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल , हेड कांस्टेबल आशु अग्रवाल , हेड कांस्टेबल दयाल व अन्य ट्रेफिक पुलिस कर्मी मोजूद थे |