सिरमौर जिला में कार्यरत निजी स्कूल द्वारा अभिभावकों से ली जा रही मनमानी फीस इत्यादि पर उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला में कार्यरत सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों की प्रबंधन समिति के साथ एक बैठक आयोजित करके स्कूल फीस के ढांचे का निरीक्षण करे तथा जिन स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोतरी की जा रही है ऐसे निजी स्कूलों की रिर्पोट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाए । उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि निजी स्कूलों के साथ एक बैठक के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति से फीस ढंाचा सहित पूरा ब्यौरा आय व्यय सहित लिया जाए । उन्होने कहा कि अनेक निजी स्कूल अपने स्टाफ को भी बहुत कम वेतन देते है जिसकी शिकायते भी प्राप्त हो रही है ।
उपायुक्त ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा हर वर्ष फीस में बढ़ोतरी के अतिरिक्त वर्दी व किताबों में मनमाने ढंग से की जा रही बढ़ोतरी को लेकर अनेक अभिभावकों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी । उन्होने कहा कि निजी स्कूल भविष्य में मनमाने ढंग से अभिभावकों से फीस वसूल नहीं कर पाएंगें और निजी स्कूल अब उनके द्वारा वर्दी व किताबों के लिए निर्धारित की गई दुकानों से खरीदने बारे अभिभावकों पर दबाव नहीं बना पाएंगे । उन्होने कहा कि उप-निदेशक प्रारंभिक और उप निदेशक उच्चतर शिक्षा को निर्देश दिए कि जिला में सभी निजी स्कूलों का निरीक्षण करें और मनमाने ढंग से फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि स्कूल प्रबंधन समितियों द्वारा जिस प्रकार हर वर्ष मनमाने ढंग से फीस ढांचे में बढ़ोतरी की जा रही है उससे अभिभावकों को काफी परेशानी पेश आ रही है और अभिभावकों को बच्चे का स्कूल का खर्च वहन करना कठिन हो गया है ।