Khabron wala
प्राथमिक शिक्षा खंड रोहड़ू के अंतर्गत पहली कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे के साथ मारपीट करने तथा बच्चे को शौचालय में ले जाकर उसकी पेंट में बिच्छू बूटी डालकर प्रताड़ित करने का मामला रोहड़ू पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। यह मामला ग्राम पंचायत भलून के तहत आने वाले एक प्राथमिक स्कूल का है। उक्त मामले में दुर्गा सिंह पुत्र बालक राम निवासी गांव भलून डाकघर सुंगरी तहसील रोहड़ू ने पुलिस चौकी खदराला में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि इसका बेटा प्राथमिक पाठशाला में प्रथम कक्षा में पढ़ता है, जहां पर एक व्यक्ति, जिसे स्कूल के मुख्य अध्यापक द्वारा पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए इसी स्कूल में कार्यरत इसकी पत्नी की जगह गैर-कानूनी तौर पर रखा गया है, द्वारा उसके बेटे जैस के साथ स्कूल में बुरी तरह से मारपीट की गई।
मारपीट के दौरान बच्चे के कान से खून निकल आया तथा बच्चे को शौचालय में ले जाकर उसकी पेंट में बिच्छू बूटी डालकर प्रताड़ित किया गया। शिकायत में दुर्गा सिंह ने बताया कि इस मारपीट के बाद उसके बच्चे के कान के परदे खराब हुए हैं, जिससे बच्चे को अब कम सुनाई पड़ रहा है। उसने कहा कि मारपीट के बाद उसके बच्चे को धमकाते हुए कहा कि इस बात को घर पर न बताए। दुर्गा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को खाना देते समय छुआछूत वाला व्यवहार किया जाता है। साथ ही 10,500 रुपए माफीनामे के तौर पर जेब में जबरदस्ती धमकी देकर डाले गए।
उसने कहा कि स्कूल के मुख्य अध्यापक और एक अन्य अध्यापक रात के समय 10 बजे इसके घर पर समझौता करने आए तथा इस केस को दबाने की कोशिश की गई। दुर्गा सिंह ने बताया कि जब मैंने भलून पंचायत के प्रधान रोशन लाल से इसका संज्ञान लेने को कहा तो प्रधान ने झूठा आश्वासन देते हुए पंचायत में बुलाया परंतु खुद अनुपस्थित रहा तथा मामले को सोशल मीडिया पर न डालने बारे कहा। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चे के पिता दुर्गा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना रोहड़ू में अभियोग पंजीकृत किया है।












