2 सितंबर को भी बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते आशंका जताई गई है जिसको ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी द्वारा सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बता दे की भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है, जिससे भूस्खलन, अचानक बाढ़, पेड़ों के उखड़ने, सड़क अवरुद्ध होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं तथा जीवन और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है और चूँकि, जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं, भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है और सामान्य जनजीवन, विशेष रूप से ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में, बाधित हो रहा है। ऐसी खराब मौसम की स्थिति से जिले भर के स्कूलों में आने-जाने वाले छात्रों के जीवन और सुरक्षा को खतरा होने की संभावना है।

चूंकि, किसी भी अप्रिय घटना से बचने और बहुमूल्य मानव जीवन, विशेषकर स्कूली बच्चों के जीवन की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक हित में एहतियाती उपाय करना समीचीन और आवश्यक समझा जाता है।

अब, उपरोक्त के मद्देनजर, और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30, उप धारा (v) के तहत मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं, प्रियंका वर्मा, आईएएस, जिला मजिस्ट्रेट-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर, एहतियात के तौर पर जिला सिरमौर में 2 सितंबर, 2025 को सभी सरकारी/निजी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी को बंद करने का आदेश देती हूं।

इसके अलावा सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी संस्थान में उपस्थित रहेंगे और उन्हें आदेश संख्या शिक्षा-II-CHHA (1), -2/95-11-L दिनांक 02-07-2025 के अनुसार छूट नहीं दी जाएगी।

सभी संबंधित सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!