Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और आपदा जैसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर राज्यभर में 7 सितंबर तक सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
हिमाचल में 7 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
प्रदेश के कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पहाड़ दरकने, नदियों के उफान और लगातार हो रहे सड़क हादसों से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सबसे ज्यादा असर बच्चों की सुरक्षा पर पड़ रहा है। कई जगहों पर रास्ते धंस गए हैं, पुल बह गए हैं और 1300 से अधिक सड़कें अभी भी बंद हैं।
शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों की जान किसी भी तरह के जोखिम में नहीं डाली जा सकती। ऐसे हालात में बच्चों का स्कूल पहुंचना खतरनाक हो सकता है। इसलिए 7 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षण कार्य ऑनलाइन जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पढ़ाई बाधित न हो।
इस आदेश से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। माता-पिता का कहना है कि इन दिनों बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। कई क्षेत्रों में स्कूल जाने वाले रूट पर लगातार भूस्खलन हो रहे हैं। वहीं, शिक्षकों और स्टाफ को भी विभाग ने फिलहाल संस्थानों में हाज़िरी से छूट दी है, हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखना अनिवार्य किया गया है।
कई जिलों में हालात नाजुक
शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर और सोलन जैसे जिलों में भारी बारिश से हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हुए हैं। कई जगहों पर मकान गिरने से जान-माल का नुकसान हो चुका है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है।
शिक्षा सचिव ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे मौसम साफ होने तक सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा न करें। विभाग की प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है और हालात सामान्य होते ही स्कूल व कॉलेज दोबारा खोल दिए जाएंगे।