Khabron wala
जिला हमीरपुर के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले भोटा में शनिवार काे हुए भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के गांव और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दीपांशु चौहान पुत्र महिंद्र सिंह, निवासी गांव कढ़ीयार, डाकघर लग, तहसील टौणी देवी व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार दाेपहर करीब 2 बजे दीपांशु अपनी स्कूटी पर सवार होकर भोटा की ओर जा रहा था कि मोरसू कस्बे के पास स्कूटी सड़क से बाहर खड़ी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग युवक को तत्काल प्राथमिक अस्पताल भोटा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ही युवक की मौत हो गई। इस दौरान मृतक की मां अनीता देवी ने बताया कि दीपांशु अपने मामा के घर गांव कडियार में रहता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की आकस्मिक मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।












