आजादी के अमृत महोत्सव के साथ हिमाचल गठन के 75 साल पूर्ण होने के कार्यक्रम का आगाज करने हिमाचल पहुंचे जेपी नड्डा ने 2022 का चुनावी बिगुल फूंक दिया है।
पांवटा के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर के साथ जनसभा स्थल पहुंचे। भारी तादाद में जुटी भीड़ देखकर नड्डा पांवटा सीट के लिए आश्वस्त भी नजर आए। उन्होंने एक और जहाँ सुखराम को खुले तौर से पार्टी प्रत्याशी बताकर टिकट चहवानो की उम्मीदों पर पानी फेरा।
वहीं, उन्होंने 1998 का किस्सा भी दोहराते हुए कहा कि तब मैंने सुखराम चौधरी को कैंडिडेट बनाकर सही फैसला लिया था। इसलिए अब भी उन्हें जीताकर भेजना है।
उन्होंने कहा कि सुखराम चौधरी जब भी मुझसे मिलते हैं मेरा हाथ अपने हाथ में लेकर थोड़ा-थोड़ा मांगते हैं और जो-जो उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए मांगा मुझे देने पर मजबूर होना पड़ा।
जेपी नड्डा ने कहा कि यही एक अच्छे जनप्रतिनिधि की पहचान होती है। जैसे ही नड्डा ने यह बात मंच से कहीं उपस्थित भीड़ ने जबरदस्त तरीके से सुखराम चौधरी जिंदाबाद के नारेबाजी कर तालियां भी बजाई। इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि नवंबर में इसका जवाब भी देना है, तालियां पीटते मत रह जाना बटन भी दबाना है।
यहां सबसे बड़ी बात जेपी नड्डा ने साफ कर दी कि राजनीति में इशारे समझना बहुत जरूरी होता है। जाहिर है पांवटा साहिब 2022 के चुनावी रण में सुखराम चौधरी ही सशक्त दावेदार तय हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई इशारा ही ना समझे तो मेरा दिल्ली से यहां आने का फायदा क्या है। यह बात उन्होंने ना केवल जनता के लिए कहीं बल्कि उन लोगों के लिए भी कहीं जिनकी रिपोर्ट दिल्ली दरबार तक पहुंची है। वहीं उन्होंने पूर्व विधायक रहे फतेह सिंह का भी जिक्र किया। फतेह सिंह के जिक्र करने के पीछे जेपी नड्डा का मुख्य मकसद जातीय समीकरण को साधना भी था।
वही दो ऐसे लोग जो भाजपा से टिकट की भी मांग कर रहे हैं और टिकट ना मिलने पर निर्दलीय लड़ने की बात कर रहे हैं यदि निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो अपनी जमानत जप्त करवा बैठेंगे तथा उनका इलाके में कोई वजूद ना होने की बात जनता कर रही है सूत्रों के मुताबिक ऐसे लोगों को जनता अच्छी तरह जान चुकी है तथा इनको वोट डालकर अपना वोट खराब नहीं करेगी ऐसे लोगों का क्या मकसद है इलाके के लोग जानते हैं करोड़ों रुपए खर्च कर चुनाव लड़ने की बात कर रहे यह दोनों प्रत्याशी भाजपा से ज्यादा कांग्रेस का नुकसान करेंगे तथा पहले भी कई ऐसे लोगों को सुखराम चौधरी निपटा चुके हैं अब देखना यह होगा कि इन दोनों का सुखराम चौधरी क्या हश्र करेंगे वही 10000 लोगों से ज्यादा की भीड़ इकट्ठी कर सुखराम चौधरी ने विरोधियों के मुंह पर ताला जड़ दिया है हम आपस में लड़ रहे आम आदमी पार्टी के लोगों का और कांग्रेसियों का सुखराम चौधरी को हराना मुश्किल लग रहा है
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, विधायक रीना कश्यप, विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, खाद्य आपूर्ति बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।