पाँवटा साहिब : सुखराम चौधरी विरोधी गुट हुआ सक्रिय , मंत्री की बढ़ी मुश्किलें

( जसवीर सिंह हंस) पाँवटा भाजपा कई धडो में बिखरती नजर आ रही है वही पाँवटा साहिब में भाजपा से टिकट के दर्जनों दावेदार है | सब अलग अलग शांता कुमार जे.पी. नड्डा व धूमल गुटों से तालुक रखते है  | इस हिसाब सुखराम चौधरी का भाजपा से टिकट कट सकता है | भाजपा के वरिष्ट नेता रोशन लाल शास्त्री ने बताया कि सभी नेताओ  से पाँवटा साहिब में टिकट देने से पहले चर्चा की बात की है |

वही बहती बिरादरी रोशन लाल  शास्त्री  दवारा टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है | इससे भी सुखराम को  अपनी बिरादरी का विरोध झेलना पद सकता है | वही मंडल अध्यक्ष के बदतमीजी के कारण भी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता नाराज हैं

पाँवटा भाजपा दो धडो में बिखरती नजर आ रही है एक गुट है सुखराम के सहयोगी गुट व दूसरा है विरोधी गुट ये सब हिमाचल प्रदेश की राजनीती का ही असर दिख रहा है क्यूंकि जहा एक और प्रदेश में भाजपा शांता कुमार जे.पी. नड्डा व धूमल गुटों में बिखरती नजर आ रही है | वाही पाँवटा साहिब में भी गुटबाजी सामने आ रही है इससे सुखराम चौधरी की रातो की नींद भी उड़ गयी है |
वही दबी जुबान से पार्टी के अन्य लोगो का कहना है कि किसी ने पार्टी को खरीद नहीं लिया है |

गत दिनों भी भाजपा के वरिष्ठ नेता है ने आरोप लगाया है नेता का आरोप है कि पिछले कुछ समय से सुखराम चौधरी अपने नए चहेतों को सामने लाकर पुराने भाजपा दिग्गजों को दरकिनार कर रहे थे तथा कुछ कांग्रेसियों के साथ साजिश कर पुराने भाजपा नेताओं को झूठे केसो में उलझाने में लगे हुए हैं यही नहीं अपने अपनी बिरादरी के लोगों के खिलाफ ही साजिश करने में लगे हुए हैं नेता का आरोप था कि सुखराम चौधरी ने पुराने कई दिग्गज नेताओं को भी पहले ही खत्म कर दिया था था ऐसा कर वह अपना निजी स्वार्थ साधने मे तथा भाजपा को समाप्त करने में लगे हुए हैं जहां एक ओर भाजपा मे सदस्यता अभियान चलाने की बातें हो रही है वहीं अन्य सदस्य भाजपा छोड़ छोड़कर जा रहे हैं

मनीष तोमर का आरोप है कि अपनी एमएलए की कुर्सी खिसक ना जाए इसके लिए सुखराम चौधरी यह सब छल कपट कर रहे हैं मनीष चौधरी का आरोप है कि मनीष तोमर का आरोप है कि सुखराम चौधरी ने भाजपा का सत्यानाश कर दिया है तथा वरिष्ठ भाजपा नेताओं तथा अन्य भाजपा नेताओं की अनदेखी कर वह भाजपा को बर्बाद करने में तुले हुए हैं इस सब से यही सामने आया है कि क्षेत्र में आने वाले समय में भाजपा की आंतरिक राय खुलकर सामने आ सकती है तथा इसका नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता है

सुखराम विरोधी गुट सक्रिय हो गया है शनिवार को शहर के एक निजी होटल में भाजपा के पुराने तथा बड़े नेता सुखराम के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं बताया जा रहा है कि संघ से जुड़े बड़े नेता भी इस मीटिंग में शामिल थे सभी लोगों ने एकजुट होकर सुखराम चौधरी के खिलाफ आवाज बुलंद करने तथा सुखराम चौधरी पर छल कपट करने के आरोप लगाए गए हैं बताया जा रहा है कि कई दर्जन भाजपा के नेता इस मीटिंग में शामिल थे तथा ऐसे नेता भी इस मीटिंग में शामिल थे जो सुखराम चौधरी को नौकरी छुड़वा कर राजनीति में लाये थे तथा उनको दिल्ली से टिकट दिलवा कर लाए थे

वहीं कुछ ऐसे भाजपा नेता भी थे जो पार्टी को करोड़ों रुपए का फंड देते हैं तथा पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करने में भी आगे हैं वही जमीनी स्तर से जुड़े तथा थिंक टैंक माने जाने वाले जो कई दशकों से भाजपा के साथ जुड़े हैं ऐसे नेता जिनकी तूती शिमला से लेकर दिल्ली तक बोलती है एकजुट हो गए हैं इससे सुखराम चौधरी सकते में आ गए हैं तथा अपने चमचों को खबरें लेने के लिए जुड़ा हुआ है वही रूठे को मनाने के लिए भी सुखराम चौधरी बिचौलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं वही सुखराम विरोधी गुट इस बारी सुखराम चौधरी को ढंग से निपटाने के मूड में नजर आ रहा है इस सभी में सुखराम चौधरी की रातों की नींद उड़ती नजर आ रही है गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले भी यह जिसमें बाहती बिरादरी के भी मजबूत नेता शामिल है सुखराम चौधरी को निपटाने की कोशिश में लगे हुए थे परंतु किसी तरह सुखराम चौधरी लाने में कामयाब हो सकें थे |
गौरतलब है कि सुखराम चौधरी ने यह सब अपने एमएलए की दावेदारी सलामत रखने के लिए किया है यह हम नहीं भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का आरोप है |

कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बताया कि सुखराम चौधरी पौंटा साहिब में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर भाजपा का सर्वनाश करने में जुटे हुए हैं तथा इसकी शिकायत शिमला से लेकर दिल्ली तक आलाकमान को की जाएगी

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!