पावटा साहिब : एसडीएम व बी डी ओ ने भाजपा की रैली में जबरदस्ती भेजें सरकारी कर्मचारी

कांग्रेस ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार पिछले 2 वर्ष में पावटा साहिब में विकास कार्य बंद करवा कर बैठ गई है तथा भाजपा की प्रदेश सरकार की पिछले 2 साल की उपलब्धि है कि भ्रष्टाचार में पावटा साहिब को इन्होंने पिछड़ेपन में नंबर वन बना दिया है वह नशा में पावटा साहिब को नंबर वन बनाया है वहीं भाजपा ने यदि अपनी उपलब्धियां गिनाने हो तो खनन माफिया वन माफिया चोर डकैती का राज पावटा साहिब में चलाया हुआ है

 इसी कारण भाजपा की जो रैली आज शिमला  में हुई है उसमें पावटा साहिब  के लोग नहीं गए इसलिए एसडीएम पावटा का बी डी ओ को पंचायत  से लोग व सरकारी कर्मचारियों को जोर जबरदस्ती करके तथा ट्रांसफर का भय दिखाकर लोग इकट्ठे करने का जिम्मा लगाया गया | तथा सरकारी मशीनरी व सरकारी फंड का दुरुपयोग भाजपा सरकार कर रही है इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग  मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सुरजीत सिंह अवतार सिंह तारी संतराम चौहान बलबीर सिंह राजेंद्र तोमर जीत सिंह कुंदन सिंह आदि उपस्थित थे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!