सिरमौर जिला से तीन बने एचएएस अधिकारी , पांवटा साहिब की आस्था के एचएएस अधिकारी बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर

छात्रा ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की, स्कूल और शिक्षकों ने दी बधाई

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब की आस्था व शमयाला के संजय तोमर के एचएएस अधिकारी बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। अस्था ने एचएएस परीक्षा पास कर एसडीएम का पद हासिल किया है। आस्था को यह पद हासिल करने के लिए काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल कर लिया। करण निवासी केल्वी रोनहाट तहसील शिलाई जिला सिरमौर से है DCFCSCA( district controller,food civil supplies and consumer affairs) पद पर चयनित हुए है।

You may also likePosts

दून वैली स्कूल की मेधावी छात्रा रही आस्था ने राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन, शिक्षक,तथा छात्र बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी पांडे ने कहा की “यह, आस्था की कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन का परिणाम है। उनकी इस सफलता से हम सभी बेहद खुश हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि निरंतर प्रयास और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।”

आस्था को उनके शिक्षकों ने भी शुभकामनाएं दीं और कहा, “उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि हमारे स्कूल के लिए भी गौरव का क्षण है। उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है।विद्यालय ने आस्था के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। इस उपलब्धि पर पूरा स्कूल परिवार गर्व महसूस कर रहा है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। आस्था ने दून वैली स्कूल पांवटा साहिब से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की। इसके बाद श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स से बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी शुरू की।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!